Highlights

उज्जैन

मिट्टी में मिला दी 'गुंडागर्दी, 2 गुंडों के घर जेसीबी  से गिराए; तीसरे की झोपड़ी में बूढ़ी मां मिली, चेतावनी देकर छोड़ा

  • 28 Sep 2021

उज्जैन।  उज्जैन में पुलिस का गुंडा सफाई जारी है। पुलिस तीन गुंडों के घर कार्रवाई करने पहुंची। इनमें से दो के मकान तो जमींदोज कर दिए, लेकिन तीसरे फरार गुंडे के घर पर उसकी बूढ़ी मां मिली। पुलिस के पास जो पता था, वहां केवल एक झोपड़ी थी। इसमें उसकी मां रहती है। झोपड़ी काफी जर्जर हो चुकी है। गुंडे की 70 वर्षीय मां ने मिन्नतें कीं तो पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया।
सोमवार को सबसे पहले पुलिस कुत्ता बावड़ी पहुंची। यहां विजय बरगुंडा के घर पर जेसीबी चलाई। उसके मकान पर टीनशेड था। इस वजह से निगमकर्मियों को मकान तोडऩे में जरा भी देर नहीं लगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय और उसके भाई पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। मारपीट, शराब बेचना, मादक पदार्थों की तस्करी, जानलेवा हमले जैसे संगीन अपराध भी शामिल हैं।
पुलिस यहां से ही महाकाल क्षेत्र में ही पानदरिबा पहुंची। यहां कुख्यात गुंडे निर्मल चौरसिया उर्फ बलवट का कच्चा घर तोड़ा गया। बलवट पर आरोप है कि उसने अपने परिवार की महिलाओं को भी हवस का शिकार बनाया था। बलवट पर 34 से अधिक केस थाना महाकाल, थाना देवास गेट और थाना खारकुंआ में दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस कार्रवाई के डर से बलवट ने कुछ समय पहले ही अपने ही क्षेत्र के एक परिवार को मकान का एक हिस्सा बेच दिया था। उसके घर पर केवल टीनशेड मिला। उसने बिजली कनेक्शन भी अवैध ले रखा था। कार्यवाही में दो थानों का पुलिस बल सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने संभाल रखा था। बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी भी इस कार्रवाई में शामिल रहे।
दीपक अहिरवार के एकता नगर में दो मकान पर बने अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई थी। दीपक पर अलग-अलग थानों में अपराध दर्ज हैं। आरोपी का मकान भी पुलिस और नगर निगम की गैंग ने दोनों मकान के अतिक्रमण किए हुए हिस्से को तोड़ दिया था। गुरुवार को भी शहर के थाना महाकाल व नीलगंगा क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर दो बदमाशों के विरुद्ध पुलिस व निगम टीम ने बड़ी कार्रवाई की थी। दोनों हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के अवैध बने मकानों को टीम ने गिरा दिया था।
दस अतिक्रमण हटाए
उधर, सांवेर में आंतरिक मार्ग के चौड़ीकरण में आ रही बाधाओं को प्रशासन ने सोमवार को सख्ती से हटाना शुररू कर दिया है। जेसीबी केसाथ नगर परिषद की पूरी टीम व पुलिस फोर्स अतिक्रमण हटाने पहुंची। तहसीलदार तपिश पांडे व नगर परिषद सीएमओ चुन्नीलाल जूनवाल बाजार चौक स्थित आंतरिक मार्ग पर पहुंचे और अवरोध में आ रहे करीब दस अतिक्रमण तुड़वाए। एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने बताया कि आज हमने रोड एक तरफ का अतिक्रमण तोड़ दिया है, कल दूसरी साइड कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई लगातार तीन दिन तक चलती रहेगी और इसके लिए पोकलेन का भी उपयोग किया जाएगा, क्योंक देखने में आया है कि जेसीबी ऊंचाई वाले मकान नहीं तोड़ पा रही है।