Highlights

इंदौर

मासूम से बलात्कार के आरोपी को 20 साल कैद

  • 20 Aug 2022

चंदननगर थाना क्षेत्र से किया था अपहरण
इंदौर। एक बच्ची का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है। आरोपी पर पा?सो ए?ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से सजा सुनाई गई। चंदन नगर थाने पर जून 2019 में एक महिला ने शिकायत की थी कि उसकी 13 साल की बेटी घर से लापता हो गई है। इस पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया और आरोपी की खोज शुरू की। बच्ची को बरामद किया गया। उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि उसे आरोपी सलीम उर्फ समीर उर्फ शेख सलीम पिता शेख खालिक निवासी पनामा हाल मुकाम चंदन नगर अपहरण कर ले गया और बलात्कार किया। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पॉ?सो ए?ट की धारा लगाई। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की जांच के आधार पर कोर्ट ने आरोपों को सही पाया और उसे 20 साल सश्रम कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई।