Highlights

ग्वालियर

मदद का झांसा देकर दुष्कर्म, पांच बार कराया गर्भपात

  • 16 Jun 2021

ग्वालियर। पति से चल रहे तलाक के मामले में मदद का झांसा देकर नगर निगम कर्मचारी ने महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और शादी का वादा कर छह साल तक शोषण किया। इस दौरान वह महिला का पांच बार गर्भपात भी करा चुका है। अब जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तो पता चला कि आरोपी पूर्व से ही शादीशुदा है। अब आरोपित ने शादी से इनकार कर उसे घर से निकाल दिया। धोखे व शोषण का शिकार पीडिता थाने पहुंची और शिकायत की।
ग्वालियर थाना क्षेत्र के रानीपुरा निवासी 26 वषर््ीय महिला का आठ साल पूर्व दतिया निवासी युवक से विवाह हुआ था। विवाह के कुछ माह बाद ही उनमें विवाद हो गया और बात तलाक तक जा पहुंची। इसी बीच महिला की मुलाकात संजय कटारे से हुई। संजय नगर निगम में कर्मचारी है और मदद का झांसा दिया और उसकी दतिया में लगने वाली तारीखों पर अपने साथ ले जाने लगा और एक दिन उसके कमरे पर पहुंचा और शादी का वादा कर उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद उसे अपने साथ किराए के कमरे में रखकर उसका शोष्ण किया। जब पीडिता ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो पता चला कि आरोपी पूर्व से ही शादीशुदा है। इसका पता चलते ही पीडिता थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।