इंटरनेट ठप, खतरे में अकाउंट, पुलिस तक पहुंची शिकायत
जबलपुर/भोपाल। मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी (पीएमसी) के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ है। इससे कंपनी के ऑफिस में इंटरनेट बंद हो गया। ऑनलाइन मोड कंपनी का कोई कामकाज नहीं हो पा रहा है। कंपनी के अकाउंट को भी खतरा हो गया है। इसके अलावा बिजली की खरीदी और बेचने की जानकारी लीक होने का भी अंदेशा है। चार दिन से कंपनी की आईटी सेल मामले का पता लगाने में जुटी है, लेकिन उसके हाथ कोई पुख्ता जानकारी नहीं लगी है।
कंपनी द्वारा इसके बाद जबलपुर के गोरखपुर पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत की गई है। शिकायत में भी सर्वर पर साइबर अटैक होने का जिक्र किया गया है। शिकायत के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। पीएमसी के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सर्वर का उपयोग किया जाता है।
इसमें अकाउंट, बिजली खरीदी-बिक्री, मानव संसाधन, स्थापना समेत अन्य कई काम किए जाते हैं। कंपनी के सर्वर को अचानक मंगलवार हैकर्स के द्वारा हैक कर लिया गया। सर्वर के हैक होते ही कंपनी का पूरा सिस्टम ठप हो गया है। गौरतलब है कि प्रदेश की एक और बिजली कंपनी मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी अपने सिस्टम को साइबर अटैक से पहले ही सुरक्षित कर चुकी है।
पी-3 सर्वर में गड़बड़ी से सभी काम बंद
कंपनी के सर्वर में गड़बड़ी के चलते किसी भी प्रकार के काम नहीं हो पा रहे हैं। मानव संसाधन से लेकर सारे काम प्रभावित हो रहे हैं। सर्वर में तकनीकी खराब होने की जानकारी आईटी विभाग ही दे सकता है।
- राजीव गुप्ता, सीजीएमए एचआरए, पीएमसी
एमपीपीएमसी के द्वारा थाने में एक शिकायत दी गई हैड्ड, इसमें कंपनी के सर्वर को हैक करने की बात बताई गई है। साइबर सेल के जरिए मामले की जांच की जा रही है।
- अरविंद चौबे,
टीआई गोरखपुर, जबलपुर
इंटरनेट की उपलब्धता न मिलने पर जांच की गई तो साइबर अटैक का मामला सामने आया है। जांच की जा रही है एवं जल्द ही सुधार कार्य कर लिया जाएगा।
- रीता खेत्रपाल, सीजीएम आईटी, पीसीएम
जबलपुर
मप्र की पावर मैनेजमेंट कंपनी के सर्वर पर सायबर अटैक
                                                                                       
                            
                        - 26 May 2023
 
                                              

			      			  	
			      			  	
			      			  	
			      			  	
