सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर 10 दिवसीय गणेशोत्सव का शुभारंभ 30 अगस्त को
इंदौर। मरीमाता चौराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का श्रीगणेश मंगलवार 30 अगस्त को सायं 7 बजे हरतालिका तीज के पर्व पर महिलाओं द्वारा गणेशजी की आराधना के साथ होगा। बुधवार 31 अगस्त को 8.30 बजे महाआरती, पुष्प श्रृंगार, छप्पन भोग के साथ गणेश महोत्सव की शुरूआत होगी। महोत्सव के लिए मरीमाता चौराहे को चारों ओर 10 लाख से अधिक विद्युत बल्बों से सजाने की तैयारियां शुरू हो गई है।
महोत्सव संयोजक गोलू शुक्ला ने बताया कि मरीमाता चौराहा स्थित मंदिर परिसर को भी चारों ओर से आकर्षक एवं रंगारंग इंद्रधनुषी विद्युत सज्जा से श्रृंगारित किया जाएगा। मंदिर पर गणेश उत्सव का यह 48वां वर्ष है। कोरोना काल में दो वर्षों तक गणेश उत्सव का वहृद आयोजन नहीं हो सका अन्यथा यह उत्सव का स्वर्णिम वर्ष होता। बुधवार से गणेश उत्सव में प्रतिदिन गणेशजी को तिरुपति बालाजी, महाकालेश्वर, ओँकारेश्वर, अष्ट विनायक, दगड़ू शेठ एवं देश के अन्य प्रसिद्ध मंदिरों के गणेशजी के रूप में श्रृंगारित किया जाएगा। प्रतिदिन आरती के बाद ढाई क्विंटल शुद्ध घी से निर्मित नुक्ती प्रसाद का वितरण भी होगा। महोत्सव में शहर के नामी भजन गायक प्रतिदिन रात 9 बजे से अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
इंदौर
मरीमाता चौराहा जगमगाएगा 10 लाख प्रकाश पुंजों से, गणेशजी का होगा नित्य नूतन श्रृंगार
- 25 Aug 2022