Highlights

खंडवा

मशीन में फंसे 12 फीट के अजगर को निकाला

  • 06 Oct 2021

खंडवा। खंडवा में सोमवार रात मण्डलेश्वर में एक पोकलेन मशीन से थैंक्यू नेचर की रेस्क्यू टीम ने 12 फीट का अजगर का रेस्क्यू किया। थैंक्यू नेचर वेलफेयर सोसायटी को सोमवार रात करीब 10.20 बजे लक्कड़ पुल के पास खड़ी एक पोकलेन में अजगर होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पोकलेन मशीन की चेन में घुसे 12 फीट के अजगर को सकुशल निकाला जा सका। रेस्क्यू टीम को लीड करने वाले महादेव पटेल ने बताया रेस्क्यू किया गया। अजगर जोकि इंडियन रॉक पायथन है। रेस्क्यू के बाद अजगर को वन विभाग को सौंप दिया गया है। वन विभाग द्वारा उसका मेडिकल करवाकर उसे सकुशल उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया।