इंदौर। शहर को 6वीं बार स्वच्छता में अवार्ड दिलाकर निगम के अधिकारी सफाई को लेकर काफी सख्त तो दिखाई दे रहे हैं लेकिन शहर के कई इलाकों में आज भी लापरवाही की हदें पार होती दिखाई देती है। बार-बार शिकायतों व खबरें प्रकाशित करने के बाद भी इन इलाकों की लापरवाही सुधरने का नाम नहीं लेती है लेकिन जब कोई बड़ा अधिकारी दौरे पर निकलता है तो सारी लापरवाही पर लीपापोती हो जाती है। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को जूनी इंदौर क्षेत्र में देखने को मिला। दरअसल निगम महापौर व निगम आयुक्त के दौरे की सूचना अधिकारियों को मिली थी जिसके बाद हाथीपाला से लेकर चंद्रभागा तक के इलाके में विशेष सफाई अभियान अलसुबह ही चला लिया गया।
हाथीपाला चौराहे पर गंदगी व ड्रेनेज चोक की शिकायतें खुलेआम दिखाई देती है जिन पर कोई ध्यान नहीं देता है। शुक्रवार को जब महापौर व निगम आयुक्त के दौरे की सूचना मिली तो निगम अमला सक्रिय हो गया। चौराहे पर जिस जगह ड्रेनेज चोक के कारण गंदगी का साम्राज्य दिखाई देता है वहां जेसीबी लगाकर कीचड़ व गंदगी को हटाया गया व लोगों को भी कचरा न फेंकने की हिदायत दी गई। रहवासियों का कहना है कि यहां हमेशा ड्रेनेज चोक होती है लेकिन कर्मचारी किमची चलाकर इसे खोल जाते हैं लेकिन इसका कोई स्थाई हल आजकर नहीं दिखाई दिया।
सड़कों के किनारे से उठवाया कचरा
महापौर व निगम आयुक्त को यहां किसी प्रकार की लापरवाही न दिखे इसके पहले ही अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों को बुलाकर विशेष सफाई करवाई। यही नहीं सड़क किनारे पड़े कचरे को भी उठवाकर ओपन गाडियों में डलवाया गया।
इंदौर
महापौर व कमिश्नर निरीक्षण के पहले ही सबकुछ चकाचक ,गंदगी से भरी जगहों पर जेसीबी चलाकर कराई सफाई
- 15 Oct 2022