इंदौर। एक महिला को अपने काम के लिए पर्सनल लोन की आवश्यकता थी। जालसाजों ने इसका फायदा उठाकर उसे झांसे में लिया और उसके सारे दस्तावेज लेकर एक कार फायनेंस करा ली। जब महिला को नोटिस मिला तो उसने अपने साथ हुई ठगी का पता चला। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
परदेशीपुरा पुलिस के अनुसार मनीषा पति रामगोपाल पाल निवासी फिरोज गांधी नगर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह सिलाई का काम करती है। उसे काम के विस्तार के लिए ही पर्सनल लोन की आवश्यकता थी। इसके चलते उसकी मुलाकात विनोद यादव निवासी बंगाली चौराहा और सुमित शर्मा निवासी बिजली नगर से हुई। दोनों ठगों ने महिला को झांसे में लेकर पर्सनल लोन दिलाने की बात कही। मार्च 21 में आरोपियों ने फरियादी से सारे डॉ?यूमेंट लेकर कार के शो रूम ले गए। यहां कार के साथ फोटो ङ्क्षखचाकर आरोपियों ने फरियादी के नाम से कार फाइनेंस करा ली।
मामले में फरियादी ने बताया कि उसे कार के शो रूम से एक नोटिस आया जिसमें कार नाम से करने के लिए जानकारी दी गई। इस पर महिला ने अपने परिचितों को बात बताते हुए पड़ताल की तो सामने आया कि आरोपी ने उसके नाम पर कार फाइनेंस कराई। वहीं फाइनेंस करीब चार लाख का है और अभी तक फरियादी को करीब 70 हजार रुपए ही दिए हैं। इस पर फरियादी ने थाने की शरण ली तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। मामले में पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इंदौर
महिला के साथ ठगी, लोन के नाम पर लिए दस्तावेज, फायनेंस करा ली कार
- 22 Aug 2022