Highlights

इंदौर

महिला ने की मारपीट

  • 20 Nov 2023

इंदौर।लीज पर ली गई जमीन पर खुद का हक बताकर महिला ने धमकाया और मारपीट की। खजराना पुलिस के मुताबिक मारपीट की घटना न्याय नगर कालोनी में हुई। फरियादी सविता पति नितेश राजपूत निवासी धीरज नगर की रिपोर्ट पर आरोपी कौशल्या बाई और उसकी लडक़ी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। सविता ने पुलिस को बताया कि उसके सेठ ने लीज पर जमीन ली है जिस पर वह और उसका सेठ काम कर रहे थे। तभी पास में रहने वाली आरोपी महिला अपनी बेटी के साथ आई और बोली कि यहां पर काम नहीं करना यह हमारी जमीन है और गाली गलौज कर मारपीट की जान से मारने की धमकी भी दी।