इंदौर। एक महिला पुलिसकर्मी पति की प्रताडऩा का शिकार हो गई। लोगों की सुनवाई करने वाली पुलिसकर्मी ने खुद थाने जाकर पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया। मल्हारगंज पुलिस ने बताया कि महेश गार्ड लाइन की हाईराइज इमारत में रहने वाली प्रिया शर्मा की शिकायत पर उसके पति ललित शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रिया पुलिस विभाग में ही आरक्षक के पद पर है। उसने पुलिस को बताया कि पति ललित शर्मा शराब पीता है। नशे में अक्सर विवाद करता रहता है। 13 अगस्त को उसने सैलरी का हिसाब पूछा। उसके साथ मारपीट की और घायल कर दिया। उसने कहा कि आइंदा सैलरी के बारे में नहीं बताया तो दवाई पिलाकर हत्या कर दूंगा। प्रिया थाने पहुंची और ललित के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया।
महिला से लूट, आरोपी पकड़ाया
इंदौर। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने एक महिला के गले से मंगलसूत्र झपट कर भाग रहे बदमाश को रंगे हाथों पकड़ा है। उससे पूछताछ जारी है। छोटी ग्वालटोली थाने में फरियादी पूजा प्रजापत निवासी ग्राम खजुरिया तहसील तराना की शिकायत पर आरोपी ताराचंद भास्कले पिता सुखराम भील निवासी खंडवा हाल मुकाम मॉडर्न सिटी पवन जैन के मकान के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है। फरियादिया ने पुलिस को बताया कि रेलवे आरक्षण कार्यालय के सामने से गुजर रही थी तभी आरोपी ने उसे धक्का दिया और उसके गले से मंगलसूत्र छीनकर भागने लगा। उसने शोर मचाया तो आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया।
युवक से मारपीट
इंदौर। एक युवक का तीन युवकों ने रास्ता रोक लिया और बिना वजह विवाद करते हुए उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मल्हारगंज पुलिस के अनुसार राज पिता अनिल यादव निवासी कड़ाबीन बड़ा गणपति की रिपोर्ट हरिओम निवासी तेलीबाखल, मुकुल वापजेयी निवासी मोदी की नसिया बड़ा गणपति और सुमित सोलंकी पर केस दर्ज किया है। राज ने पुलि सको बताया कि तेजाजी नगर मंदिर के पास तीनों ने मेरा रास्ता रोक लिया और बिना वजह विवाद कर गालियां देने लगे, विरोध किया तो मारपीट कर और जाते-जाते धमकाया कि आगे से ज्यादा तेज चला तो किसी दिन जान से खत्म कर देंगे।
सड़क हादसे में अधेड़ की मौत
इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में सायकल से जा रहे एक अधेड़ को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मचाया नहीं जा सका। पुलिस के अनुसार घटना थाना क्षेत्र में एबी रोड पर अमृत होटल के सामने 11 अगस्त को हुई। यहां50 वर्षीय सुनील सायकल से कहीं पर जा रहा था, तभी तेज गति से आ रही बाइक एमपी09 एक्सजी 2370 ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सुनील को टक्कर मार दी। दुर्घटना में सुनील के सिर और हाथ पैरों में गंभीर चोटें आई और अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर बाइक चालक पर केस दर्ज किया है।
महिल के मुंह पर मारी ईंट
इंदौर। दिमागी रूप से कमजोर बेटे को युवक चिढ़ा रहा था, इस पर मां ने आपत्ति ली तो उसने विवाद करते हुए ईंट मारकर महिला का मुंह तोड़ दिया। एमआईजी पुलिस के अनुसार सुंदर बाबूसिंह निवासी देवनगर भानू के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को उसने बताया कि मेरा बेटा छोटा बेटा परमजीत दिमाग से कमजोर है । उसे मेरे घर के सामने रहने वाला भानू पागल - पागल बोलकर चिढा रहा था जब मै भानू को समझाने गई तो भानू मुझे गालियां देने लगा कि और कहा कि तुम इस पागल को समझाते नही हो मैने भानू को गाली देने से मना किया तो भानू ने ईट उठाकर मुझे मार दी जिससे मुझे मुंह में चोट लगकर खून निकलने लगा। इस दोरान आसपास के लोग जमा हुए तो वह धमकाते हुए भाग निकला।
पिता ने नाबालिग बेटे को पीटा
इंदौर। एक नाबालिग के साथ उसके पिता ने बुरी तरह मारपीट कर दी। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि घटना निरंजनपुर नई बस्ती की है। 16 वर्षीय साहिल करजरे निपसी कालीन्दी गोल्ड की शिकायत पर उसके पिता मुकेश के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी पिता अपने बच्चो एंव पत्नि के साथ आये दिन मारपीट करता हैं जिससे तंग आकर साहित की मॉ अपने बच्चो को लेकर अपने भाई के घर रहने चली गई । कल के पिता लेने आये तब सहिल की मॉ ने कहां कि तुम हमारे साथ मारपीट करते हो, अब नहीं करेंगे, लिख कर दो तब जाएंगे इसी बात पर से मुकेश ने सहित को अश्लील गालीया दी व मारपीट कर चोंट पहूंचाकर जान से मारने की धमकी दी । इसी प्रकार स्कीम नंबर 114 में अक्षत पावड़े निवासी राहुल गांधी नगर का राहु खिंची ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए एक हजार रुपए मांगे, नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की।