Highlights

इंदौर

महिला सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जरूरी-डॉ. जैन

  • 20 Aug 2022

इंदौर। जिला महिला बाल विकास अधिकारी डॉ. वंचना सिंह परिहार एवं आरोग्य भारती द्वारा 9 एमपी बटालियन के  साथ मिल कर पर्यावरण जागरूकता,आरोग्य भारती की युवा पीढ़ी में आवश्यकता एवम महिला बाल विकास और सुरक्षा के नए आयामों पर विचारो का प्रदान किया ।
रोजमर्रा की जीवन शैली में मौसमी आहार, फल आदि तथा योग व प्राणायाम की उपयोगिता पर उज्जैन से पधारे  डॉ राकेश शिवहरे जी ने दी तथा  डॉ मनोज गुप्ता जी ने  राष्ट्रीयता की भावना को इस पीढ़ी में बढ़ाने,भारत को सर्वोपरि राष्ट्र बनाने के आयामों पर जागृत किया । एलएनसीटी कॉलेज की डायरेक्टर डॉ संध्या चौकसे द्वारा निरोगी रहने के नए आयामों तथा आरोग्य भारती में जुडऩे के लिए कैडेट्स को प्रोत्साहित किया,वही डॉ शिल्पी डोसी जैन, अरविंदो हॉस्पिटल द्वारा कैडेट्स को मानसिक स्वास्थ्य उचित रखने के टिप्स दिए । कार्यक्रम में 12 एनसीसी अधिकारी एवं 17 पी आई स्टाफ तथा 536 एनसीसी कैडेट्स सम्मिलित हुए। साथ ही आरोग्य भारती द्वारा नीम,करंज के पौधों को रोपा गया और आनंदम बाल गोकुलम के छोटे बच्चों के हाथ से बने रक्षा सूत्र को आर्मी अफसरों एवम कैडेट्स के हाथ में बांध के जन्माष्टमी एवम रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया । इस अवसर पर कैंप एजुडेंट डॉ.मानसिंह अजनार एवं कैप्टन डॉ.उदय सिंह निगवाल द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए! कार्यक्रम के दौरान लेफ्टिनेंट संजय सिंह चौहान , फस्र्ट ऑफिसर योगेश धांडे,थर्ड ऑफिसर आनंद यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  केयर टेकर एनसीसी अधिकारी नीलम शर्मा द्वारा किया गया।