सिम्बायोसिस कंपनी प्लेसमेंट भी देगी, निगम ने सुझाए थे नाम
इंदौर। आरटीओ की तर्ज पर अब नगर निगम भी गरीब व मध्यमवर्ग की बालिकाओं को रोजगारोन्मूलक प्रशिक्षण से जोडऩे में लग गया है। प्रशिक्षण के साथ बालिकाओं को मौके पर ही प्लेसमेंट भी दिया जाएगा, जिससे वे बेहतर भविष्य तैयार कर सकेंगी। निगमायुक्त प्रतिभा पाल की अनुकरणीय पहल पर प्रशिक्षण और रोजगार देने प्रसिद्ध कंपनी सिम्बायोसिस आगे आई है। यहां 60 सफाई मित्र महिलाओं की बालिकाएं दो माह तक नि:शुल्क प्रशिक्षित होंगी। प्रशिक्षण के तुरंत बाद ही योग्यतानुसार कंपनी में ही रोजगार दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत योजना शुरू की है। इस योजना को इंदौर में सबसे पहले आरटीओ ने लागू किया था। करीब डेढ़ साल में आरटीओ ने योजना के तहत 400 से अधिक महिलाओं को यात्री वाहन चलाने का प्रशिक्षण और लायसेंस दिया था। वाहन चलाने का प्रशिक्षण ले चुकी महिलाओं बेहतर ढंग से आजीविका चला रही है।
बैठक के बाद बुलाए थे आवेदन
इसे देखते हुए पिछले दिनों निगमायुक्त ने सभी सफाईकर्मी महिलाओं की बैठक ली थी। बैठक में योजना की जानकारी देकर आवेदन बुलाए थे। बैठक के बाद 85 बालिकाओं के आवेदन निगम पहुंचे थे। शेष बची 25 बालिकाओं को अगले सत्र में बुलाया जाएगा।
इंदौर
महिला सफाईमित्रों की 60 बालिकाओं का प्रशिक्षण शुरू
- 19 Jan 2023