Highlights

इंदौर

यूजी-पीजी कोर्स में प्रवेश दो महीने लेट, फर्स्ट की परीक्षाएं प्रभावित

  • 22 Oct 2022

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के अध्ययनशालाओं से संचालित यूजी-पीजी कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया दो महीने देरी से चल रही है। इसका असर शिक्षा सत्र के एकेडमी कैलेंडर पर पड़ा है। जुलाई-अगस्त में शुरू होने वाली फस्र्ट सेमेस्टर की कक्षाएं नवंबर दूसरे सप्ताह में लगेंगी। इसके चलते फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रभावित हो चुकी है। दो महीने पिछड़ी इन परीक्षाओं ने विद्यार्थी परेशान है। पहले जहां विश्वविद्यालय विभागों में दिसंबर में फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा करवाई जाती है, जो सत्र 2022-23 में फरवरी में परीक्षाएं शुरू होगी। उधर कुलपति डा. रेणु जैन ने सभी विभागाध्यक्षों को जल्द सिलेबस पूरा करने को कहा है। ताकि परीक्षाओं को फरवरी में करवाना आसान हो सके।
विश्वविद्यालय के 17 विभागों से संचालित 41 यूजी, पीजी और इंटीग्रेटेड की 2800 सीट है। पहली बार विश्वविद्यालय ने सीयूईटी के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रवेश देना तय किया। मगर एनटीए ने परीक्षाएं काफी अगस्त-सितंबर के बीच खत्म करवाई। इसके चलते विश्वविद्यालय को काउंसलिंग करवाने में समय लगा। अक्टूबर में यूजी-इंटीग्रेटेड कोर्स में सीयूईटी काउंसलिंग खत्म हो चुकी है, जबकि पीजी कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू होगी, जो पांच नवंबर तक चलेगी। विद्यार्थियों को तीन दिन में फीस जमा करना है। 10 नवंबर तक कक्षाएं लगाई जाएगी।
नियमानुसार 90 दिनों के बाद सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाई जा सकती है। इस लिहाज से फरवरी तक यूजी-पीजी कोर्स के फस्र्ट सेमेस्टर का सिलेबस पूरा करना है। इसके लिए कुलपति डा. रेणु जैन ने सभी विभागाध्यक्षों को एक्सट्रा क्लासेस लगाकर सिलेबस 30 जनवरी तक खत्म करने पर जोर दिया है। यहां तक दस-पंद्रह दिनों में परीक्षा करवाना है। विश्वविद्यालय ने फरवरी में ही रिजल्ट निकालने के निर्देश दिए है, जबकि सेकंड सेमेस्टर की परीक्षाएं मई में होगी। कुलपति डा. रेणु जैन ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया में देरी हुई है। सिलेबस पूरा कर परीक्षा करवाने के बारे में विभागाध्यक्षों से चर्चा की है।