Highlights

इंदौर

युवक कॉल कर दी धमकी, तेरी हत्या कर देंगे

  • 15 Oct 2022

इंदौर। उज्जैन के कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप का रिश्तेदार बताते हुए एक युवक को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकाने वाले शख्स ने उसे हिंदूवादी बताया। उसे धमकी दी कि तेरी हत्या इतिहास रच देगी। फोन पर मिली हत्या की धमकी से युवक डर गया और उसने पुलिस में इसकी शिकायत की है।
मामला समीपस्थ महू का है। नवीन कश्यप निवासी सारवान मोहल्ला ने पुलिस को बताया की बीते दिनों उसकी पत्नी के मोबाइल पर 8352966728  से कॉल आया। और बोला तू  दुर्लभ कश्यप का रिश्तेदार है। नवीन ने मना किया तो बोला तू फेसबुक देख हम तेरा भी वही हाल करेंगे जैसा उसका किया । तू हिंदूवादी नेता है। हम लोग महू में इतिहास रचने वाले है। तेरी ओकात तुझे दिखा देंगे। तेरे पल पल की खबर हमारे पास है। यह कहकर हत्या करने की धमकी देने लगे । मामले में नवीन ने आला अधिकारी को शिकायत की थी जिसके बाद महू पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धमकी की धारा देने की धारा में केस दर्ज कर। मोबाइल नंबर धारक तलाश शुरू कर दी है। इसी प्रकार पंकज पाटीदार निवासी छोटी ग्वालटोली की शिकायत छोटी ग्वालटोली पुलिस ने 6263498432 के धारक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक उसके व्हाट्सप्प नंबर पर आरोपी ने मैसेज कर हत्या करने की धमकी दी है। मामले में पुलिस जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है।