Highlights

इंदौर

युवक ने फांसी लगाई

  • 18 Aug 2022

इंदौर। एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वीणा 22 साल के सौरभ पिता लक्ष्मी नारायण ने घर पर फांसी लगा ली थी। परिजनों ने देखा तो उसे उतार कर निजी अस्पताल ले गए वहां से उसे एमवायएच भेजा गया, वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, चंद्रलोक कॉलोनी में रहने वाले एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। दीपक कुमार को इलाज के लिए एमवायएच लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । वह लवकुश चौराहे से जा रहा था। इसी दौरान किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने मर्ग कायम किया हैै।

 

अमानत में खयानत
इंदौर। रावजी बाजार थाने में एक चद्दर कारोबारी ने अपने नौकर के खिलाफ ही अमानत में खयानत का मामला दर्ज करवाया है । आरोपी ने 8 से 10 टन माल बेच दिया और पैसा हड़प लिया । जानकारी के अनुसार फरियादी मोइनुद्दीन पिता नसीरुद्दीन निवासी हाथीपाला की शिकायत पर आरोपी मोहम्मद एजाज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । फरियादी की हाथीपाला पर चद्दर की दुकान है। आरोपी एजाज वही काम करता है आरोपी ने पिछले कुछ दिनों में 8 से 10 टन माल बेच दिया उसका पैसा रख लिया फरियादी ने पैसा मांगा तो देने से इनकार कर दिया।

बिना अनुमति प्रदर्शन करने वाले फंसे
इंदौर। रीगल चौराहे पर बिना अनुमति धरना प्रदर्शन करने वाले आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ तुकोगंज पुलिस ने बिना केस दर्ज किया है।  बुधवार को कारम डैम मामले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बुधवार शाम रीगल चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जब पुलिस ने उनसे अनुमति मांगी तो नहीं मिली। इस पर तुकोगंज थाने में सभी कार्यकर्ताओं पर धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। कार्यकर्ताओं के नाम - हेमंत पिता बाबूलाल जोशी, मनोज पिता ओंकार यादव, संजीव पिता हरिनारायण वैद्य, राजू खान उर्फ पिता रशीद खान और संजय पिता सुभाष शुक्ला है। प्रकरण दर्ज होने पर पार्टी ने रोष जताया है।