रात में घर जा रहे व्यापारी से डेढ़ लाख रुपए की लूट, आरोपियों की तलाश जारी
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक युवक से बदमाशों ने पर्स और मोबाइल लूट लिया। युवक ने शोर मचाया तो गश्त कर रहे पुलिस वालों ने पीछाकर बदमाशों को धरदबोचा। वहीं रात में दुकान बंद कर घर जा रहे नमकीन व्यापारी को बदमाशों ने रास्ते में रोका और डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बाणगंगा पुलिस ने बताया कि सोनू पिता बारेलाल अहिरवार निवासी ग्राम पारध तहसील सिरोंज जिला विदिश हाल मुकाम मौनी बाबा आश्रम के पास नरवल सांवेर रोड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नगर निगम झोन क्रमांक 17 पानी की टंकी के पास से जा रहा था, तभी आरोपियान तीन बदमाश आये और उसको धमकाकर उसका मोबाईल व पर्स छीन कर भाग गए। वारदात होते ही सोनू ने शोर मचाया और वहां गस्ती कर रहे दो पुलिस के जवान अजय यादव व विपेन्द्र भदौरिया के आने पर उनको अपने साथ हुई घटना बताई तो तो पुलिस वालो ने मिलकर उनका पीछा किया और शिवकंठ नगर हनुमान मंदिर के पास उक्त तीनों बदमाशों को धरदबोचा। पकड़ाए बदमाशों के नाम सोनू पिता मोहन मालवीय निवासी गली नम्बर 3 शिवकंठ नगर, मोहन पिता सुमेर सिंह दांगी निवासी गली नम्बर 8 शिवकंठ नगर और देवकर पिता प्रहलाद चौहान निवासी मनोहर चौकीदार के घर के पास बडी भमोरी है।
इसी प्रकार लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि विशाल चंदानी पिता मनोहर लालचंदानी निवासी 1307 इन्डस सैटेलाईट कैलोद हाला ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मैं पाटनीपुरा पर नमकीन की दुकान संचालित करता हूं। 18 अक्टूबर को मैं दुकान बंद कर रात्रि मे करीब 11.15 बजे के लगभग एबी रोड से सैटेलाईट अपने घर जा रहा था। मेरे पास दुकान का गल्ला लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये नगदी था। मैंने जैसे ही रेलवे क्रासिंग पार किया दो मोटर साईकिल पर चार लडके आये व मुझे बोला कि तुमने मेरे भाई को टक्कर मारी है। इस पर मैं रूक गया और उनसे रुककर बात कर रहा था कि मेरी गाड़ी पर रखा झोला, जिसमें उक्त राशि एवं मेरी कार , मोटर साईकिल के रजिस्ट्रेशन एवं बीमा के कागजात रखे थे एक बदमाश निकालकर ले गए। वहीं अन्य बदमाश भी मौका पाकर फरार हो गए। मैं अंधेरा होने की वजह से उनकी गाडी का नम्बर नही देख पाया तथा मास्क लगा होने एवं अंधेरा होने की वजह से उनका हुलिया भी नही देख पाया हूं। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनकी तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इतने दिनों बाद मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इंदौर
युवक से पर्स मोबाइल लूटा, जवानों ने पीछाकर बदमाशों को पकड़ा
- 22 Oct 2022