Highlights

इंदौर

रिक्शा चालक ने रास्ते में मिला पर्स लौटाया

  • 31 Jan 2023

इंदौर। एक आटो रिक्शा चालक ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। उसने रास्ते में मिले पर्स को पलासिया पुलिस को सौंपा। इस पर पुलिस ने पर्स को उसके असल मालिक को लौटाया। पलासिया पुलिस के अनुसार आटो रिक्शा चालक ज्ञानेश्वर को गीता भवन साईनाथ अर्पाटमेंट झाड के पास एक पर्स मिला,  जिसे उसने थाने लाकर जमा कराया। पर्स में नगदी सहित अन्य दस्तावेज थे। इन दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने सदाशिव बालवीर पिता किशनराव निवासी मनोरमागंज से संपर्क किया तो पता चला कि उक्त पर्स उसका है इस पर पुलिस टीम ने उसे उसका पर्स वापस लौटाया।

 

युवक ने की खुदकुशी
इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने रविवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार, ओमकार पिता प्रतापसिंह निवासी सिरपुर ने अपने घर में फांसी लगा ली थी, जिसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड़ नोट नहीं मिला है।  युवक की मौत का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।

पुराने विवाद में मारपीट
इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र के बाबा श्री गार्डन में रविवार रात फरियादी अमित सिंघई (43) निवासी छत्रपति नगर से जिनेंद्र जैन और उसके बेटे राजेश दद्दू ने पुरानी बात को लेकर विवाद कर मारपीट की। पत्नी प्रीति बीचबचाव करने आई तो उसे भी धक्का दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं, बाणगंगा थाना क्षेत्र में चेतन चौहान (27) निवासी शिवकंठ नगर से राहुल चांगरे और उसके साथियों ने पुराने विवाद को लेकर मारपीट की।

 

युवक की मौत में केस दर्ज
इंदौर। लोडिंग वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत के मामले में ड्रायवर के खिलाफ लसूडिय़ा पुलिस ने केस दर्ज किया है। एमआर 11 स्थित रामकृष्ण ट्रेडर्स के सामने तेज र तार लोडिंग वाहन पिकअप के चालक ने अपने वाहन पर से नियंत्रण खातो हुए उप्र के रहने वाले राजकुमार उर्फ राजाबाबू पिता रामदयाल कुशवाह को जारदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुए राजकुमार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जांच में मिले नंबरों के आधार पर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।