अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया। 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच में गुजरात के कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक भी ली, लेकिन कोलकाता को 205 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सके। इस मैच में एक-एक कर कई रिकॉर्ड बने और टूटे। आइए पहले जानते हैं मैच में क्या हुआ?
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 204 रन बनाए। गुजरात के लिए विजय शंकर ने नाबाद 63, साई सुदर्शन ने 53 और शुभमन गिल ने 39 रन की पारी खेली। वहीं, कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने तीन और सुयश शर्मा ने एक विकेट लिया। इसके जवाब में कोलकाता ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 207 रन बनाए और मैच जीत लिया। कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने 83, नीतीश राणा ने 45 और रिंकू सिंह ने नाबाद 48 रन बनाए। गुजरात के लिए राशिद खान ने तीन और अल्जारी जोशेप ने दो विकेट लिए। जोशुआ लिटिल और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।
इस मैच के आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी और रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। आईपीएल के इतिहास में पहली बार कोई टीम आखिरी ओवर में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही है। इससे पहले 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 23 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने अक्षर पटेल के ओवर में चार छक्के लगाए थे। 2022 में गुजरात ने हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में 22 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था।
यश दयाल ने अपने आखिरी ओवर में 31 रन दिए और चार ओवर के स्पेल में कुल 69 रन खर्चे। उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। इसके साथ ही वह आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों में शामिल हो गए। आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड बेसिल थंपी के नाम हैं, जिन्होंने 2018 में हैदराबाद के लिए खेलते हुए बैंगलोर के खिलाफ 70 रन खर्च किए थे। यश दयाल उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं। ईशांत शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने हैदराबाद के लिए खेलते हुए 2013 में चेन्नई के खिलाफ 66 रन दिए थे। मुजीब उर रहमान भी 66 और उमेश यादव 65 रन लुटा चुके हैं।
साभार अमर उजाला
खेल
रिंकू सिंह ने धोनी को पीछे छोड़ा, अहमदाबाद में बने ये रिकॉर्ड

- 10 Apr 2023