Highlights

उज्जैन

रंजिश के चलते युवक को गोली मारी, बदमाशों ने चाकू से किए 8 वार

  • 10 May 2024

उज्जैन। आगर रोड स्थित मोहन नगर में गुरूवार को पुरानी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने एक युवक पर प्राणघातक हमला कर दिया। बदमाशों ने युवक के हाथ तोड़ दिए और पैर पर चाकू के 8 वार किए। इसके बदमाशों ने गोली भी चलाई। घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण कायम कर फरार बदमाशों की तलाश की जा रही हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन नगर में गुरूवार को पीलियाखाल निवासी रोहित प्रजापति डंपर सुधरवाने आया था। इसी दौरान चिंगू बुंदेला,चिंगारी और उसके साथी वहां पहुंचे और रोहित पर पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया। बदमाशों ने रोहित के हाथ तोड़ दिया इसके बाद चाकू से 8 वार किए और गोली भी चलाई। इसके बाद बदमाश भाग गए। सूचना मिलने पर रोहित को परिजनों ने जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। घायल रोहित ने बताया कि डंपर सुधरवाने के दौरान चिंगु व उसके साथियों के साथ हमला किया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच काफी समय से रंजिश चल रही थी। करीब डेढ़ साल पहले रोहित ने बुंदेला पर हमला किया था। बुंदेला के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उसे जिला बदर कर दिया था। हाल ही में सजा पूरी कर आया और बदला लेने के लिए उसने रोहित पर हमला कर दिया। पुलिस ने चिंगु बुंदेला और उसके साथियों के खिलाफ धारा 307 में केस दर्ज कर तलाश की जा रही है।