Highlights

इंदौर

रातोरात बदली थीम, प्रवासी भारतीय सम्मेलन की जगह दिखे समिट के होर्डिंग

  • 11 Jan 2023

इंदौर। इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की उपस्थिति में मंगलवार को हुआ। बुधवार को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जेआइएस) का शुभारंभ होना है। समिट के लिए रातोंरात पूरी थीम बदल गई। इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की जगह रातोंरात जेआइएस के होर्डिग लगा दिए गए। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के होर्डिंग शहर में लगे रहेंगे, लेकिन एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक के कई होर्डिंग बदल दिए गए। साथ ही मंच की साज सज्जा और थीम भी बदली गई। यह पूरी प्रक्रिया मंगलवार की पूरी रात चली।
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 11 जनवरी से दो दिनी इंवेस्टर्स ग्लोबल समिट की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति शुभारंभ सत्र में शामिल होंगे। समिट के लिए एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कई होर्डिंग बदले गए। इसमें प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के साथ ही इंदौर की स्वच्छता और स्मार्ट सिटी से जुड़े होर्डिंग लगाए गए। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और समिट की थीम पहले ही तैयार की जा चुकी है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन की थीम को हटाकर अब समिट की ब्रांर्डिंग के होर्डिंग दिखेंगे।
स्मार्ट सिटी और स्वच्छता अभियान दिखेगा
समिट के दो दिनी कार्यक्रम में इंदौर की स्वच्छता और स्मार्ट सिटी की थीम दिखेगी। इसके साथ ही प्रदेश के कई विभागों की महत्वाकांक्षी योजनाओं की ब्रांडिंग होगी। समिट की ब्रांडिंग में 70 प्रतिशत योजनाएं प्रदेश की रहेगी और 30 प्रतिशत इंदौर को स्थान दिया जाएगा। प्रदेश को मिले कृषि अवार्ड, लाडली लक्ष्मी योजना और प्रदेश में निवेश के माहौल और विकास पर आधारित थीम के होर्डिंग लगाए गए हैं।