Highlights

इंदौर

रेनकोट बेचने वालों को अभी झमाझम का इंतजार

  • 30 Jul 2022

शहर में दुकानों पर अभी भी ग्राहकों की कमी
इंदौर। जुलाई माह के अंतिम दिन चल रहे हैं लेकिन अभी तक ऐसी बारिश नहीं हो पाई है कि लोग रोजाना रेनकोट व अन्य साधनों का उपयोग कर सकें। वर्तमान में दुकानों पर ग्राहकी भी अपेक्षाकृत कम है। लोग पूर्व में खरीदे रेनकोट का ही उपयोग कर रहे हैं वहीं जिन लोगों को लेना है वो बारिश का इंतजार कर रहे हैं। कुल मिलाकर रेनकोट का व्यापार करने वालों को अभी झमाझम बारिश का इंतजार है ताकि उनका धंधा चल सके।
रानीपुरा क्षेत्र में जून से पहले सप्ताह में ही रेनकोट, बरसाती, तिरपाल आदि की दुकानें सज जाती है। इन दुकानों में तरह-तरह की वैरायटी वाले रेनकोट आदि मिलते हैं लेकिन फिलहाल बरसात नहीं हो पाने से इनको ग्राहकों का इंतजार है। बारिश शुरु होते ही इन दुकानों पर भीड़ सी उमड़ जाती है लेकिन अभी इस प्रकार का कोई माहौल देखने को नहीं मिला है।