Highlights

राज्य

रेप कांड के आरोपी महंत को छुपाया अपने पास, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर चल गया बुलडोजर

  • 04 Apr 2022

रीवा. राज निवास रेप कांड के मामले में आरोपी महंत सीताराम दास को संरक्षण देने वाले अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी के निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के एक बड़े हिस्से पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. मौके पर प्रशासन के तमाम आला अधिकारियों और पुलिसबल के साथ-साथ ब्लैक कमांडो भी तैनात थे.
बहुचर्चित राज निवास दुष्कर्म कांड के मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास के साथी संजय त्रिपाठी, अंशुल मिश्रा और तौसीफ खान को न्यायालय में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया. उसके बाद प्रशासन ने रविवार को त्रिपाठी के रेलवे तिराहा स्थित निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को निशाने पर लिया. एसडीएम अनुराग तिवारी ने बताया कि यह बिल्डिंग संजय त्रिपाठी के बेटे के नाम है. इसका कुछ हिस्सा अवैध है. उसी हिस्से पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, लगभग 15 फीट हिस्से को दो बुलडोजरों के माध्यम से जमींदोज किया गया. मामले की संवेदनशीलता देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
संजय ने आरोपी को भेजा अपने गांव
जानकारी के मुताबिक, रेप की घटना को अंजाम देकर आरोपी महंत सीताराम पहले संजय त्रिपाठी के रीवा शहर स्थित आवास पहुंचा. संजय को जैसे ही ये जानकारी मिली तो उसने आरोपी को फॉच्र्यूनर स्ङ्क से अपने गांव जोन्ही भेज दिया. जब पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की तब आरोपी महंत सीताराम उसी गाड़ी से सीधी के लिए रवाना हुआ. सीधी जाते हुए सीताराम की महिला मित्र ने एक साथी तौसीफ खान के हाथों उसके लिए दस हजार रुपये भिजवाए. ये पैसे लेकर वह सीधी से सिंगरौली निकल गया.
आदतन अपराधी है संजय
आपको बता दें कि संजय त्रिपाठी रीवा का पुराना अपराधी है. साल 1998 से 2003 के बीच उसके खिलाफ रीवा शहर के अलग-अलग थानों में 29 प्रकरण दर्ज है. इसमें हत्या जैसे कई गंभीर आरोप हैं. इसके अलावा संजय त्रिपाठी ने जिले के बाहर भी कई अपराध किए हैं.
दूसरे आरोपी पर भी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक घटना में सह आरोपी बनाए गए अंशुल मिश्रा के नेहरू नगर स्थित आवास पर भी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल उसके घर की नाप की गई है. इसमें अवैध हिस्से को ढहाजा जा सकता है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देश के बाद जिला प्रशासन अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहा है. प्रशासन की इस कार्रवाई पर स्थानीय लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.