इंदौर। पांच दिनी दीपावली पर्व पर धनतेरस के दूसरे दिन रविवार को रुप चौदस के अवसर पर सुबह से ही शहर के पार्लरों पर काफी भीड़ देखने को मिली और बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवतियां सजने के लिए पहुंची। हालाकि कुछ संयोग के कारण धनतेरस भी दो दिन तक मनाई जा रही है लेकिन रुप चौदस का उत्साह रविवरा को देखने को मिला। इसके अलावा जेंट्स पार्लरों पर भी पहली बार युवकों की भीड़ देखने को मिली। ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए पार्लर वालों ने भी जमकर कमाई की। वहीं महिलाओं में सजधज कर परिवार की सुख शांति के लिए पूजा अर्चना की।
पर्व के तहत रविवार को सुबह से ही घरों में चांद नजर आया। पुराणों के अनुसार इस दिन जल्दी स्नान करने से सौंदर्य की प्राप्ति होती है तथा कई पापों से मुक्ति भी मिलती है। रुप चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। पंडितों का कहना है कि धनतेरस के दूसरे दिन ये पर्व मनाया जाता है जिसमें महिलाएं सजधजकर अपने परिवार की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना करती है। इस पूजा के साथ जहां खुशहाली आती है वहीं इनके सौंदर्य में भी वृध्दि होती है। रुप चौदस साल में एक बार बड़ा त्यौहार होता है जा शहर के ब्यूटी पार्लरों पर अच्छी भीड़ देखने को मिलती है।
इंदौर
रुप चौदस पर जमकर चमके ब्यूटी पार्लर
- 24 Oct 2022