Highlights

इंदौर

रुपयों के विवाद में भतीजे को मार डाला, फूफा और अन्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • 18 Oct 2022

21 दिन पूर्व मिली थी युवक की लाश, हत्या की पुष्टि के बाद जांच में खुलासा
इंदौर। मानपुर थाना क्षेत्र में करीब 21 दिन पहले मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। पीएम रिपोर्ट में पता चला कि युवक की हत्या की गई है। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की। शुरूआत से ही शंका पुलिस को परिचितों पर ही थी। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक उसके रिश्तेदार के यहां पर गया था। इस बिंदु पर जांच करते हुए जब पुलिस वहां तक पहुंची और तकनीकी रूप से जांच की तो हत्या का खुलासा हो गया।

Displaying Hatya.jpg
2 हजार रुपए की उधारी को लेकर फूफा ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर साले के लडके की हत्या कर दी तथा लाश कोई ना पहचाने इसलिए उसे मानपुर थाना क्षेत्र के बिचौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ग्रामीण भगवंतसिंह विरदे ने बताया कि 28 सितंबर को मानपुर थाना क्षेत्र के एबी रोड पर एक युवक की लाश मिली थी पुलिस ने जब इस मामले में जांच पड़ताल की तो इस हत्याकांड में मृतक के जीजा बुआ फूफा वह दो भाई आरोपी निकले गए। यहां 26 सितंबर को सुनील मालीवाड़ का अपने फूफा उदयराम से विवाद हुआ था कड़ी पूछताछ में उदय राम ने बताया कि सुनील ने उसके जीजा जगदीश से 2 हजार उधार लिए थे। बार-बार मांगने पर मृतक उक्त राशि नहीं दे रहा था 26 सितंबर को सुनील शराब के नशे में उदय राम के घर बिचोली आया जहां विवाद होने पर उदयराम के साथ विवाद करते हुए गालियां दी तथा विवाद इतना बढ़ गया कि जगदीश उदयराम व नंदी बाई सहित अन्य ने एकमत होकर उसके साथ मारपीट की इस दौरान जगदीश ने पालिया से सुनील के सिर पर जोरदार प्रहार किया जिससे सुनील वही बेहोश होकर गिर पड़ा।
बाद में आरोपी जगदीश उदयराम तथा जितेंद्र राजू ने मिलकर मृतक सुनील की लाश को बिचोली पुलिया के पास फेंक दिया ताकि कोई उसे पहचान ना सके। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस अधीक्षक विरदे के मार्गदर्शन में एसपी ग्रामीण शशिकांत कनकने एसडीओपी दिलीप चौधरी मानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पूरे मामले की जानकारी सोमवार एएसपी कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। साथ ही एसपी ग्रामीण बीएस विरदे ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को दस हजार नगद इनाम की घोषणा की है ।