Highlights

इंदौर

रेलवे स्टेशन पर भिक्षुकों की जांच

  • 22 Aug 2022

इंदौर। रेलवे पुलिस द्वारा भिखारी बन चोरी की वारदात को अंजाम देने की वारदात सामने करने वाले आरोपियों के पकड़ में आने के बाद अब जीआरपी पुलिस प्लेटफॉर्म पर बैठने और घूमने वाले भिक्षुकों की तलाशी व जांच कर रही है। यही नहीं उनके पास के झोलों को भी खंगाल रही है। बीते दिनों रेलवे पुलिस ने छोटेलाल पिता भीका और छगन पिता बलराम को गिरफ्तार किया था। दोनों रेलवे स्टेशन और चलती ट्रेनों में भीख मांगते-मांगते चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। दोनों भिखारी लंबे समय से वारदातें कर रहे थे। मामले में पुलिस ने दोनों को जेल में भेज प्लेटफॉर्म पर बैठे भिखारियों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान उनके पास मौजूद झोलों को भी खंगाल रही है। इस दौरान उनके झोलों से चिल्लर के साथ में दो हजार से पांच सौ के नोट भी बड़ी मात्रा में मिले।भिखारियों को इसकी जानकारी लगी की पुलिस ने उनके खिलाफ अभियान चला रही है तो वे सभी वहां से गायब हो गए।

दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्त में
इंदौर। विजय नगर पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में 3 साल से फरार चल रहे 1 बलात्कारी को पकड़ा है। वह अपनी पहचान छुपाकर अलग-अलग जगह रह रहा था। विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह गुर्जर के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम प्रदीप पवार पिता मनोहर निवासी राम कृष्ण बाग कॉलोनी है। 3 साल पहले एक लड़की को उसने भगाया और गलत काम किया था। पुलिस उसकी तभी से तलाश कर रही थी।

कार की टक्कर से मौत
इंदौर। एक्टिवा सवार की कार की टक्कर से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोठारी मार्केट के सिग्नल पाइंट छोगालाल उस्ताद मार्ग पर रेड लाइट में गाड़ी निकालकर एक एक्टिवा चालक तेजी से चौराहा पार कर रहा था। उसी दौरान दूसरी ओर से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। बताया जाता है कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने मुताबिक अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। एक्टिवा नंबर के आधार पर उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।

कंप्यूटर की दुकान में लगी आग
इंदौर। यशवंत प्लाजा में कल कंप्यूटर की एक दुकान में आग लग गई। गनीमत रही कि दमकल कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार यशवंत प्लाजा में स्थित मां अन्नपूर्णा कंप्यूटर शॉप में कल रात अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। इलेक्ट्रॉनिक सामान में लगी आग तेजी से फैली। आसपास की दुकानों को भी यह आग चपेट में ले रही थी। फायर कर्मियों ने दो गाडिय़ों की मदद से एक साथ काम शुरू किया और कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया।