Highlights

इंदौर

रीवा से पकड़ाया धोखाधड़ी का आरोपी

  • 09 Aug 2022

करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी रीवा से पकड़ाया
इंदौर। करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने रीवा से पकड़ा है। विजयनगर पुलिस ने इस मामले में 2020-21 में ठेकेदारों की शिकायत पर 6 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।
विजयनगर पुलिस ने इस मामले में 2020-21 में ठेकेदारों की शिकायत पर 6 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। जिसमें शराब कंपनी के 6 कर्मचारियों को आरोपी बनाया था। चार आरोपी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। पांचवे फरार आरोपी को रीवा से गिर तार किया गया है। एक आरोपी अभी भी फरार है उसकी भी तलाश की जा रही है। करीब दो साल से फरार आरोपी विनीत पिता हीरामणी चतुर्वेदी को रीवा से पकड़ा है। पुलिस के सामने विनीत ने कबूला है कि उसके हिस्से में 32 लाख रुपए आए थे। उल्लेखनीय है कि दो साल पहले विजय नगर क्षेत्र की कुछ शराब दुकानों के ठेके रीवा के ठेकेदारों ने लिए थे। सांठगांठ करते हुए अमानत की राशि आबकारी विभाग में जमा नही कराई थी। शराब दुकानों के मैनेजर और कर्मचारियों द्वारा शराब के स्टाक को बेचकर करीब 6 करोड़ रुपए की राशि आबकारी विभाग में जमा करवाने के बजाए वे पैसा लेकर फरार हो गए थे।
पुलिस के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2020-2021 में शहर के शराब ठेके ऊंचे दामों पर नीलाम किए गए थे। ऐसे ही विजय नगर क्षेत्र की कुछ दुकानों के ठेके रीवा के ठेकेदारों द्वारा हासिल कर लिए गए और सांठगांठ करते हुए अमानत की राशि आबकारी विभाग में जमा नही कराई थी। यह ठेकेदार ठीक से शराब दुकानों का मैनेजमेंट नहीं कर पाए जिसके चलते शराब दुकानों के मैनेजर और कर्मचारियों द्वारा शराब के स्टाक को बेचकर शराब की पूरी राशि का गबन कर लिया गया और यह राशि आबकारी विभाग में जमा ना करते हुए राशि लेकर फरार हो गए । इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था।
पुलिस ने बताया कि करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में दो साल से फरार आरोपी विनीत पिता हीरामणी चतुर्वेदी को पकड़ा है। आरोपी के चार साथी पहले ही पकड़ाए जा चुके हैं। वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। वह भी मूल रूप से रीवा का ही रहने वाला है। अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने 32 लाख रुपए अपने हिस्से में आना बताए हैं।