Highlights

इंदौर

रास्ता रोककर चाकू से हमला

  • 18 Aug 2022

इंदौर। लसूडिय़ा और एरोड्रम थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किए हैं।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि राज नंदन पिता बरन जाधव निवासी समरपार्क कॉलोनी निपानिया रोड की शिकायत पर शहजाद, लारेब, अरशद उर्फ शाहरुख उर्फ फिरोज के खिलाफ केस दर्ज किया है। राज नंदन कल निजी काम से कहीं जा रहे थे। उसी दौरान स्मृति कॉलेज के सामने एम आर 11 रोड पर उन्हें चार बदमाशों ने रोका । चारों एक ही बाइक पर सवार होकर आए और नशा करने के लिए पैसे मांगे। फरियादी ने रुपए देने से इंकार किया तो बदमाशों ने गालियां देते हुए चाकुओं से फरियादी पर हमला कर दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।
यहां भी चले चाकू
इसी प्रकार एरोड्रम पुलिस ने भी मारपीट का केस दर्ज किया है। किरण पति रमेश निवासी लेक पैलेक की शिकायत पर राकेश चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटा आर्यन अपनी पत्नी खुशी के साथ ससुराल जाने का बोल रहा था। इसी बात पर परिचित राकेश जिसके साथ वह 2007 से रह रही है। वहां पर आया और बेटे के साथ में गाली-गलौज करने लगा। उन्होंने उसका विरोध किया तो आरोपी ने विवाद किया और मारपीट करना शुरू कर दिया। बेटे के साथ में मारपीट की और उन पर चाकू से वार कर दिया। उनके हाथ में चोट लगी है। आरोपी धमकाते हुए भाग निकला।