Highlights

इंदौर

राहगीरों की सुविधा के लिए खोला प्याऊ

  • 19 Apr 2022

इंदौर। अग्रवाल संगठन पीपल्याहाना द्वारा फ्लाय ओवर मेनरोड स्थित हाईवे भवन के पास राहगीरों की सुविधा के लिए शीतल पेयजल की प्याऊ की स्थापना  की गई है। संगठन के अध्यक्ष ब्रजमोहन अग्रवाल एवं मंत्री महेश अग्रवाल ने बताया कि विजय नगर से लेकर पीपल्याहाना चौराहा तक कहीं भी इस ग्रीष्मकाल में प्याऊ की व्यवस्था नहीं है। आज एमआईसी के पूर्व सदस्य दिलीप शर्मा, समाजसेवी अरुण जैन एवं वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद बागड़ी ने इस प्याऊ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रकाशचंद्र गुप्ता, राधेश्याम बंसल, विनोद बंसल, राजेश धरण, किशोर गोयल, सुरेश अग्रवाल, राजेश बंसल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस प्याऊ की स्थापना से विजय नगर से पीपल्याहाना चौराहे के अलावा ब्रिज के पास से गुजरने वाले वाहनों, निमाड़ क्षेत्र की बसों, लोकल बसों एवं टेम्पो, टैक्सी से आने वाले और यहां रुकने वाले यात्रियों को शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।