इंदौर। नगर निगम की ओर से कल से ही मरीमाता चौराहे पर से इस सड़क के निर्माण के लिए खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है। इस काम को शुरू करने के एक दिन पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वर्चुअल तरीके से इस सड़क का भूमि पूजन किया गया था।
नगर निगम की टीम तो भूमि पूजन की औपचारिकता के पूरा होने का इंतजार ही कर रही थी। निगम पहले से ही इस काम को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठा था। निगम की ओर से सड़क की खुदाई करते हुए उसमें सीवरेज और वाटर की नई लाइन डालने के काम को अंजाम देने की दिशा में पहल की गई है। इस काम को शुरू करने से पहले ही निगम के द्वारा इस सड़क के चौड़ीकरण में बाधक निमार्णों के स्वामियों को नोटिस दिया जा चुका है।
अब तक इस सड़क को लेकर नगर निगम की ओर से कोई डेट लाइन निश्चित नहीं की गई थी। जिसके अंतर्गत निर्माण हटाने और आगे का काम करने के लिए कोई समय बद्ध कार्यक्रम बना हो। कल जब खुदाई का काम शुरू हुआ तो उसके बाद में आगे के कामों के लिए भी निगम सक्रिय हो गया। निगम की गाडिय़ों के द्वारा कल दोपहर में मरीमाता चौराहा से लेकर इमली बाजार चौराहे तक यह अनाउंसमेंट किया गया कि इस सड़क के चौड़ीकरण में बाधक नि- मार्णों को रविवार तक भवन स्वामी हटा लें। इस अनाउंसमेंट से यह स्पष्ट है कि अगले 4 दिन के अंदर भवन स्वामियों को अपने निर्माण खुद हटाना है। निगम की ओर से यह भी कहा गया कि यदि आपने रविवार तक अपने निर्माण को नहीं हटाया तो सोमवार को नगर निगम की गैंग के द्वारा इन निमार्णों को हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
इंदौर
रहवासियों को चार दिन में खुद बाधक हटाने की चेतावनी
- 20 May 2022