इंदौर। एक तारीख से खुलने वाली शराब की दुकान का विरोध महिला व बच्चे परिवार सहित रोड़ पर आकर हाथ में ल_ लेकर व बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण तरीके से किया।
न्यू देवास रोड रहवासी संघर्ष समिति द्वारा न्यू देवास रोड पर खुलने वाली शराब की दुकान के विरोध में मातृशक्तियों द्वारा थाली चम्मच बजाकर व हाथ में ल_ लेकर चेतावनी दी है की अगर हमारे घर के सामने शराब की दुकान खुलना किसी भी कीमत पर नहीं चाहिए अगर शराब की दुकान खुली मातृशक्ति उसका मुंहतोड़ जवाब देगी महिलाओं ने बताया कि यहां सभी समाज के लोग रहते हैं सब में प्रेम भाव है इस रोड़ पर मात्र एक मैदान है जहां बच्चे खेलने जाते हैं यहां सामने माताजी का मंदिर है मालवा जीन में गणेश जी का मंदिर है बिल्कुल पास में इंदौर समाचार प्रेस का प्रेस परिसर है कुछ ही दूरी पर समता भवन जैन संतों का चतुर्मास लगता है व जैन मंदिर है साथ ही यहां दुकान लगाने की तैयारी की जा रही है वह जगह भारत सरकार हृञ्जष्ट की जगह है उस जगह को कोई किराए से नहीं दे सकता ऐसे में शराब की दुकान कैसे खुल सकती है इसको प्रशासन को चिंता करना चाहिए क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया को रहवासीयो द्वारा पूरा मामला बताया गया उन्होंने वादा किया कि मैं जनता के हित में जनता के साथ खड़ा हूं और सोमवार को कलेक्टर साहब से बात करने की बात कही प्रदर्शन में क्षेत्रीय पार्षद नंदकिशोर पहाडिय़ा,व,बड़ी संख्या में न्यू देवास रोड़ की महिला शक्ति बच्चे बुजुर्ग सहित बड़ी संख्या में रहवासी मौजूद थे श्री श्वेतांबर जैन पद्मावती पोरवाल संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष छगन जैन, देवीलाल जी गुर्जर, सुरेश यादव जगदीश चौहान, मोहन राय, टीकम जोशी, विनोद यादव, योगेश जैन, प्रकाश नरूका, महेंद्र जोशी सहित बड़ी संख्या में रहवासी मौजूद थे
इंदौर
रहवासियों ने किया शराब दुकान का विरोध
- 22 Aug 2022