Highlights

इंदौर

लोन दिलाने के नाम पर ठगी, दो गिरफ्तार

  • 24 Aug 2022

इंदौर। एक महिला को पर्सनल लोन लेना भारी पड़ गया। उसने जो दस्तावेज दिए थे, उसके आधार पर बदमाशों ने कार फायनेंस करवाकर धोखाधड़ी की गई। क्राइम ब्रांच ने दो ठगोरों को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि एक महिला ने शिकायत की है कि उसने पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज दिए थे, लेकिन उसके नाम पर डैटसन कार फाइनेंस करवाकर अनावेदक विनोद एवं सुमित के द्वारा ठगी की है गई।
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि आरोपी विनोद यादव  निवासी बंगाली चौराहा से संपर्क करते आरोपी विनोद के द्वारा झूठ बोलकर सेंट्रल बैंक से पर्सनल लोन कराने के नाम से अपने साथी आरोपी सुमित शर्मा निवासी बिजली नगर कनाडिया को बैंक मैनेजर बताकर महिला फरियादी के निजी दस्तावेज एवं स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाकर लोन अपुरुवल होने का बोलकर 40 हजार नगद एवं शेष राशि खाते में आएगी बोलकर दोनों आरोपियों ने महिला फरियादी के नाम से बिना बताए डेटसन कंपनी की कार फाइनेंस पर खरीदकर ठगी कर ली गई। महिला को लोन की किस्त भरने का बोलकर कार की किस्त उससे भरवाई जा रही थी। डटसन कार कंपनी से जब नोटिस आया तो महिला को पता चला कि उसके नाम से दोनों आरोपियों के द्वारा ठगी की गई है। इसके बाद महिला ने परदेशीपुरा थाने पर दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 420,406 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी विनोद यादव निवासी बंगाली चौराहा और सुमित शर्मा निवासी बिजली नगर कनाडिया को पकड़ा।