हमारी पार्टी में उनकी जरूरत नहीं; फ्रस्टेशन में हैं कांग्रेस के नेता
जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि कमलनाथ की हमारी पार्टी में कोई आवश्यकता नहीं है। उनके लिए दरवाजे बंद है। विजयवर्गीय ने कहा- कमलनाथ बहुत ही समझदार नेता हैं। इस बार कैसे धोखा खा गए। हमें भी समझ नहीं आया। विजयवर्गीय बुधवार को जबलपुर पहुंचे थे। यहां मीडिया ने उनसे कमलनाथ के भाजपा में आने की अटकलों और फिर इस मामले के ठंडा पड़ने को लेकर सवाल किया था।
मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि कमलनाथ की हमारी पार्टी में कोई आवश्यकता नहीं है। उनके लिए दरवाजे बंद है। विजयवर्गीय ने कहा- कमलनाथ बहुत ही समझदार नेता हैं। इस बार कैसे धोखा खा गए। हमें भी समझ नहीं आया। विजयवर्गीय बुधवार को जबलपुर पहुंचे थे। यहां मीडिया ने उनसे कमलनाथ के भाजपा में आने की अटकलों और फिर इस मामले के ठंडा पड़ने को लेकर सवाल किया था।
पश्चिम बंगाल की घटना बहुत ही शर्मनाक
विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल की घटना बहुत ही शर्मनाक है। टीएमसी सरकार अपनी ताकत के दम पर महिलाओं का शोषण कर रही है। पश्चिम बंगाल के लोग भी केंद्र सरकार की योजनाओं के पात्र है, लेकिन टीएमसी के कारण वहां पर पात्र लोगों को भी शासन की योजना का लाभ और अनाज पट्टे नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पुलिस, गुंडे और राजनेताओं का नेक्सेस चला रही है। ये सब सरकार के दम पर चल रहा है। दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिल्ली में छोटी-छोटी बातों पर कैंडल मार्च निकालने वाले, सड़कों पर उतरने वालों को वहां जाकर देखना चाहिए कि पश्चिम बंगाल के क्या हाल है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए।
जबलपुर
विजयवर्गीय बोले- कमलनाथ कैसे धोखा खा गए, समझ नहीं आया
- 22 Feb 2024