Highlights

खेल

विंडीज ने जीता दूसरा टी20

  • 09 Dec 2019

वेस्ट इंडीज ने तिरुवनंतपुरम टी20 इंटरनैशनल में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर शिवम दुबे के 54 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 170 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्ट इंडीज लिंडल सिमंस के 63 रनों की मदद से 9 गेंद बाकी रहते 2 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया। विंडीज की ओर से इविन लुईस ने 40 रन बनाए। इसके अलावा शिमरॉन हेटमायर ने 23 और निकोलस पूरन ने 18 गेंदों पर 38 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। भारत ने शुक्रवार को हैदराबाद में खेला गया मुकाबला जीता था। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा।