Highlights

इंदौर

वृद्धा के साथ घर में घुसकर की मारपीट

  • 02 Aug 2022

इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक वृद्धा के साथ घर में घुसकर मारपीट के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि द्वारकापुरी निवसी 60 वर्षीय कमलाबाई पति हुकुमचंद की रिपोर्ट पर किट्टू उर्फ छाया और सीमा थापा पर केस दर्ज किया है। वृद्धा ने पुलिस को बताया कि मेरे पड़ोस में किरायेदार सीमा थापा पति दलबाहदूर व किट्टू उर्फ छाया दोनों को मैनें बोला की मेरे घर का नल किसने तोडा तो इतने सीमा थापा व किट्टू उर्फ छाया दोनों मुझे बोलने लगी कि हमने नही नल तोडा और मुझे गालिया देने लगी। मैनें गालिया देने से मना किया तो सीमा थापा व छाया दोनों मेरे घर के अन्दर प्रवेश के मुझे दोनों ने हाथ मुक्को से मारपीट की एवं मुझे छाया ने धक्का देकर गिरा दिया जिससे मुझे दाहिने पैर में चोट लगी फिर मेरे पडोसी रीना श्रीवास्तव ने बीच बचाव किया तो दोनों बोले की आईन्दा हमको नल की बात कही तो तुझे जान से खत्म कर देगें। तथा घर के बाहर रखी मोटर सायकल व पडोसी रीना के इलेक्ट्रीक बोर्ड में तोडफोड कर नूकसान किया।