Highlights

इंदौर

विद्याधाम पर कल जन्माष्टमी महापर्व

  • 18 Aug 2022

इंदौर। विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुक्रवार 19 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य में 51 विद्वानों द्वारा आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में सुबह भगवान कृष्ण का तुलसीदल, सफेद तिल्ली एवं पुष्पों से सहस्त्रार्चन किया जाएगा। षोडशोपचार पूजन, गौ दुग्ध से अभिषेक एवं श्रृंगार के बाद रात्रि ठीक 12 बजे जन्मोत्सव आरती होगी। आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा, राजेन्द्र महाजन एवं सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भगवान का हरियाली से नयनाभिराम श्रृंगार भी किया जाएगा। उत्सव में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। मंदिर पर आकर्षक पुष्प एवं विद्युत सज्जा की जा रही है। शनिवार 20 अगस्त को नंदोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा।