इंदौर। क्राइम ब्रांच ने शातिर चेन स्नेचर गैंग के आरोपी को गिरफ्त में लिया है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना राऊ क्षेत्र से महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र स्नैचिंग करना एवं जिला धार थाना धामनोद क्षेत्र से महिला के गले से सोने की चैन स्नैचिंग करने के साथ ही उज्जैन, देवास, सोनकछ(देवास), एवं खरगोन जिले बदनावर, सनावद, कसरावद सहित 8 स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देना किया कबूला है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी का मंगलसूत्र सस्ते दामो पर बेचने के लिये ग्राहक की तलाश मे है। मुखबिर द्वारा बताये स्थान से क्राइम ब्रांच द्वारा थाना राऊ के साथ संयुक्त कारवाही कर आरोपी को घेराबंदी पकडा व नाम पता पूछने पर नाम आरोपी साहिल पिता फिरोज खान निवासी- ई 85 दीनदयाल नगर जिला रतलाम का होना बताया ।
आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि उसने अपने साथी आरोपी कालू उर्फ पाजी उर्फ रविंद्र जाट पिता चंपालाल निवासी शास्त्री मोहल्ला कानबन जिला धार, निलेश पिता लच्छीराम राठौर निवासी बी 31ए वार्ड छात्रछाया कॉलोनी, पीथमपुर, धार बिट्टू उर्फ विकाश अवस्थी निवासी - डी 547 कॉसमॉस कॉलोनी पीथमपुर जिला धार अमन राय पिता श्याम सुंदर निवासी- 492 जय नगर जलाशय मार्ग एकता नगर पीथमपुर जिला धार के साथ मिलकर गैंग बनाकर घटना को अंजाम देने के पहले 03 आरोपी घटना स्थल की रैकी करते है बाद में 2 आरोपी अपनी मोटर साइकिल से महिलाओं के गले से झपट्टा मारकर चैन स्नैचिंग घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपियों द्वारा राऊ में दो स्थानों के अलावा शहर के अन्य स्थानों पर वारदात करने के साथ ही अपनी गैंग के साथ मिलकर जिला उज्जैन, देवास, सोनकछ(देवास), एवं खरगोन जिले के बदनावर, सनावद, कसरावद सहित 8 अलग अलग स्थानों पर स्नैचिंग की घटना करना कबूला हैं।
एक आरोपी पर दस हजार का इनाम
साथी आरोपियों की जानकारी निकलते पता चला कि आरोपी कालू उर्फ पाजी उर्फ रविंद्र जाट जो थाना कोतवाली जिला धार के अपहरण के प्रकरण में फरार है जिसके विरुद्ध 10 हजार का इनाम की घोषणा भी है।
इंदौर
शातिर चेन स्नेचर गैंग का आरोपी गिरफ्त में, साथियों के साथ मिलकर 8 वारदातें करना कबूला
- 17 Aug 2022