Highlights

जबलपुर

शादी नहीं होने से चुनाव का बहिष्कार

  • 22 Apr 2024

पूरे गांव में 13 लोगों ने ही वोट डाला, बिन ब्याहे युवाओं ने साझा किया दर्द
जबलपुर। प्रदेश में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हुई। मप्र के भी 6 जिलों में मतदान हुआ। इनमें एक लोकसभा सीट थी जबलपुर। पूरे क्षेत्र में तो लोग मतदान कर रहे थे, लेकिन पनागर विधानसभा के धरहर गांव में वोट डालने के लिए प्रशासन की टीम ग्रामीणों से मानमुहार कर रही थी। वजह वोटिंग का बहिष्कार। 815 मतदाता वाले इस गांव में मात्र 13 लोगों ने वोटिंग की, इनमें भी गांव के सरपंच, सचिव और सरकारी कर्मचारी शामिल थे। यानी किसी आम ग्रामीण ने वोट नहीं डाला।
आखिर ग्रामीण वोटिंग से दूर क्यों रहे, इसे समझने के लिए टीम गांव पहुंची तो कारण चौंकाने वाला निकला। ग्रामीणों ने बताया कि सालों से हम अच्छी सडक़ के लिए तरस रहे हैं, लेकिन आज तक किसी ने हमारी सुध नहीं ली। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भी आश्वासन मिला, पर कुछ नहीं हुआ। सडक़ नहीं होने की वजह से हमारे बच्चों की शादी तक नहीं हो पा रही है। रिश्ते सिर्फ इसलिए नहीं हो रहे हैं कि गांव तक अच्छा पहुंच मार्ग नहीं है।
55 साल हो गए ऐसी ही हैं ये सडक़, कुछ भी नहीं हुआ सुधार
ग्रामीण का कहना है कि पहले तो इतने बड़े-बड़े पत्थर थे कि साइकिल क्या पैदल चलना भी दूभर था। सरपंच,सचिव, जनपद सीईओ से बोला, किसी ने नहीं सुना तो गांव के लोगों ने मिलकर रोड को ठीक किया और चलने लायक बनाया। धरना-आंदोलन किया तो अफसर और जनप्रतिनिधि गांव आए थे। आश्वासन देते है और फिर जो जाते है तो दोबारा लौटकर नहीं आते।