Highlights

इंदौर

शासकीय कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों की ... तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिये विशेष अभियान प्रारंभ

  • 20 Oct 2022

इंदौर। जिले में कोष एवं लेखा विभाग द्वारा शासकीय कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों की तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिये विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान 22 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत एकीकृत वित्तीय प्रबंधन एवं सूचना प्रणाली के अन्तर्गत आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही कोषालयों में कऋटकर संबंधी समस्त समस्याओं को निराकृत भी किया जा रहा है।
 संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इंदौर संभाग इंदौर ने बताया कि एकीकृत वित्तीय प्रबंधन एवं सूचना प्रणाली के अन्तर्गत आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को तकनीकी प्रशिक्षण देने के साथ ही उनकी समस्याओं को निराकृत कर शून्य स्तर पर लाने हेतु सप्ताह का आयोजन 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक किया जा रहा है।  अपील की गई है कि इंदौर संभाग के समस्त शासकीय विभागों के आहरण संवितरण अधिकारी आईएफएमआईएस केयर सप्ताह के तहत अपनी आईएफएमआईएस संबंधी समस्याएं जैसे झ्र ईएसएस, पेरोल, एसएम, डिपोजिट, आरएण्डडी, पेंशन, वेब पोर्टल मॉड्यूल आदि से संबंधित समस्याओं का निराकरण जिला कोषालय के माध्यम से करवायें। इंदौर संभाग के कोषालय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे समस्त डीडीओ की आईएफएमआईएस से संबंधित प्राप्त  समस्याओं का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।