एक ने मारी ब्लेड, दूसरे ने बोतल से सिर फोड़ा
इंदौर। एक युवक ने शराब के रुपए नहीं दिए तो बदमाशों ने उसे घायल कर दिया। एक ने चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। वहीं दूसरे बोतल मारकर उसका सिर भी फोड़ दिया। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि कैलोद कांकड़ कलाली के समीप की है। कमल पिता देवीसिंह देरावत निवासी ग्राम दताना मताना जिला उज्जैन हाल मुकाम कैलोद कांकड़ की शिकायत पर सोनू निवासी शकरखेड़ी व एक अन्य पर केस दर्ज किया है। कमल ने पुलिस को बताया कि दोनो बोले कि शराब के लिए 500 रुपये दे । मना किया तो मारपीट की। इस दोरान सोनू ने रेजर से मेरे चेहर पर वार कर दियातथा अजय उर्फ अज्जु ने शराब की बाटल मेरे सिर में मार दी, जिससे खून निकलने लगा। बाद में दोनों धमकाते हुए भाग निकले। इसी प्रकार खजराना थाने में नरेंद्र पिता राधेश्याम भालसे निवासी सूरज नगर ने सुमित और एक अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि मैं मयूर हास्पिटल के पास से जा रहा था, तभी खाली मैदान में आरोपियों ने रोक लिया शराब पीने के लिए 5 सौ रुपए मांगे, नहींदेने पर विवाद करते हुए मारपीट कर नुकीली चीज से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
इंदौर
शराब के लिए किया घायल
- 13 Aug 2022