इंदौर। शराबखोरी के लिए रुपए नहीं देने पर धमकाने वाले दो बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। मल्हारगंज पुलिस ने बताया कि कमलेश राठौर पिता रमेश राठौर निवासी इंदिरानगर ने शिकायत में बताया कि कल दोपहर वह कांच मंदिर के सामने इतवारिया बाजार काम से गए थे। इस दौरान वहां इंदिरानगर का ही रहने वाला केशु राठौर मिला। उसने शराबखोरी के लिए 500 रुपए मांगे। जब मैंने इंकार किया तो वह गालियां देने लगा और पिटाई कर दी। यह देख मौके पर मौजूद लोग जब बीच-बचाव करने पहुंचे तो केशु पीडि़त को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। इसी तरह एक मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र में भी सामने आया है। नईम अंसारी पिता अब्दुल गफ्फार निवासी प्रकाश का बगीचा की शिकायत पर पुलिस ने यहीं रहने वाले अमन के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि कल आरोपी अमन पिता सलीम कुरैशी चाकू लेकर आया और शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगने लगा। नहीं देने पर गालियां देने लगा। विरोध किया तो फरियादी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
इंदौर
शराब के लिए धमकाया
- 22 Sep 2022