Highlights

इंदौर

शराब के लिए मारपीट

  • 25 Aug 2022

इंदौर। कुलकर्णी का भट्टा में रहने वाले शुभम पिता मुकेश चौधरी की शिकायत पर कपिल यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी ने शराब के लिए रुपए नहीं देने पर चाकू मारकर घायल कर दिया। इसी प्रकार स्कीम-78 में एक युवक के साथ मारपीट हो गई। उदय शर्मा पिता देवेन्द्र शर्मा (18) निवासी सिंगापुर टाउनशिप की शिकायत पर आदित्य चौधरी, विशाल चौधरी, उद्धव मुकाती और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी कल स्कीम-78 में एक कैफे पर मिला। आरोपी ने उससे शराब पीने के लिए दो हजार रुपए मांगे। उसने रुपए देने से मना किया तो आरोपियों ने उसे पीट दिया।

ऑनलाइन ठगी, खाते से निकाल लिए रुपए
इंदौर। एक युवक की शिकायत पर पुलिस ऑनलाइन ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ने फरियादी को बातों में उलझाकर उसके बैंक खाते से 63 हजार रुपए से अधिक निकाल लिए। पुलिस के अनुसार फरियादी पुष्पेंद्र पिता शिवशंकर तिवारी निवासी पंचवटी कॉलोनी देवास नाका ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके अकाउंट से बुलु डॉट कुरियर कंपनी के नाम से धोखाधड़ी हुई है। 15 अगस्त को फरियादी के एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के मैसेज पर बुलु डॉट कुरियर कंपनी का नाम और मोबाइल नंबर लिखा था। उस नंबर पर कॉल किया तो उसने मोबाइल नंबर पर कॉल ट्रांसफर किया। उस नंबर के धारक ने बरगलाते हुए फरियादी के बैंक ऑफ बड़ौदा से 63158 रुपए निकाल लिए । मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।