Highlights

जबलपुर

शराबी पिता मारपीट करता था, बेटे ने कर दी हत्या

  • 12 Feb 2024

मां बोली-उसका इरादा मुझे बचाने का था; जो कुछ हुआ, गलती से हुआ
जबलपुर।  जबलपुर में 7 फरवरी की रात 15 साल के नाबालिग ने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात मोहल्ले ही नहीं, जिलेभर में चर्चा का विषय बन गई। सबके मन में एक ही सवाल था कि आखिर एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या क्यों की?
कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं। पड़ताल में आरोपी की मां और मृतक अजय वंशकार की पत्नी रुक्मणी से पता चला कि दो दिन पहले बहन की कैंसर से मौत और पिता का मां को बुरी तरह पीटना, इस हत्याकांड के पीछे की वजह बनी। रुक्मणी ने कहा, ह्यबेटी के अंतिम संस्कार के अगले ही दिन पति ने मुझे शराब के नशे में खूब पीटा। यह सब बेटे से देखा नहीं गया और उसने उसी चाकू से पिता को मौत के घाट उतार दिया, जिससे दिखाकर वह मुझे डराता था।ह्ण
मां ने बताया- बेटी को कैंसर, इलाज के लिए पैसे नहीं
टीम जब आरोपी के मोहल्ले में पहुंची तो यहां मातमी माहौल था। पुलिस की तैनाती से लोग सहमे हुए थे। वे कैमरे के सामने कुछ भी कहने से कतरा रहे थे। मृतक के घर के सामने गेट पर ही खून के निशान थे। भीतर आरोपी की मां बिलख रही थी। वह बोलने की स्थिति में नहीं थी। कमरे में एक किनारे पति के लिए परोसी थाली अब तक रखी हुई थी।
काफी प्रयास के बाद रुक्मणी आंसुओं को पोंछते हुए बोली- मैं और मेरे पति दोनों साथ में ही काम करने जाते थे। आमदनी बस इतनी थी कि गुजर-बसर हो जाए। परिवार में दो बेटे और एक बेटी थी। दो साल पहले बेटी नंदनी वंशकार (17) बीमार पड़ी। डॉक्टर के पास ले गए तो पता चला कि उसे कैंसर है।