Highlights

खेल

साउथम्पटन पहुंचकर खिलाड़ियों ने शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें

  • 04 Jun 2021

साउथम्पटन। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए भारतीय टीम गुरुवार को साउथम्पटन पहुंच चुकी है। भारतीय टीम यहां अगले 10 दिन तक क्वारंटीन में रहेगी, जिसमें से टीम को तीन दिनों तक होटल के अंदर कड़े क्वारंटीन में रहना है। हालांकि, उसके बाद खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने की इजाजत होगी। साउथम्पटन पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं। बता दें कि डब्ल्यूटीसी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन के एजिस बाउल के मैदान पर 18 से 22 जून तक खेला जाना है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा और जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है।
चार अगस्त से शुरू होगी इंग्लैंड सीरीज
पृथकवास पूरा करने और इसके बाद कोविड-19 जांच के बाद विराट कोहली की अगुआई वाली पुरुष टीम 18 जून से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इसके बाद टीम इंडिया नॉटिघंम में चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड के सामने होगी।
भारत कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए 20 सदस्यीय टीम के साथ पहुंचा है। पुरुष टीम के साथ महिला टीम भी आई है जो इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी-20 के अलावा एक टेस्ट मैच खेलेगी, जिसकी शुरूआत 16 जून से ब्रिस्टल में होगी। महिला टीम का दौरा 15 जुलाई को समाप्त होगा।
credit- अमर उजाला