Highlights

इंदौर

सीएम के निर्देश के बाद कलेक्टर की कार्रवाई, सहायक आबकारी अधिकारी को थमाया कारण बताओ नोटिस

  • 14 Oct 2022

मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी
इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने  सहायक आबकारी अधिकारी राजीव द्विवेदी को मुनक्का माफिया की मदद के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन करते हुए भांग के व्यापारियों की मदद की। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर उक्त अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही करेंगे। साथ ही राजीव द्विवेदी को जिले से हटाने के लिए भी शासन को पत्र लिखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिनों मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में दिये गये निदेर्शों का इंदौर जिले में प्रभावी पालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर इंदौर में मादक पदार्थों के अवैध विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर के निर्देश पर मारा गया था छापा
कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर गत 10 अक्टूबर को ग्राम जाख्या, रेवतीरेंज स्थित शुक्ला फार्म हाउस के बने हुए गोदाम में जिला प्रशासन, आबकारी विभाग एवं आयुष विभाग के संयुक्त दल द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी कर बडी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ, भांग की गोली की निर्माण सामग्री व मशीनरी जप्त की गई थी।
वहीं कार्रवाई में पाया गया कि अवैध फैक्ट्री सहायक आबकारी अधिकारी द्विवेदी के क्षेत्रान्तर्गत थी। उक्त मामले में सभी दोषियों  के विरूद्ध संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे। स्पष्ट निदेर्शों के विपरीत आबाकरी अधिकारी द्विवेदी द्वारा प्रकरण में स्वयं एफ.आय.आर. न कराते हुए अपने कनिष्ट अधिकारी आशीष कुमार जैन के माध्यम से अगंभीरता और लापरवाही बतरते हुए स्तरहीन एफ.आय.आर. दर्ज करवायी गई। कलेक्टर ने उक्त मामले में तीन दिन में जवाब मांगा है।
आबकारी रिकार्ड में नहीं था लायसेंस
बताया गया है कि आबकारी अभिलेख में भी उपरोक्त संचालक तथा ब्रांडधारियों के नाम से कोई लायसेंस  होना नही पाया गया। मौके पर गोदाम में तरंग, मस्ताना, सागर व शिवम् मुनक्का के पैकेजिंग मटेरियल होना पाये भी गये जिसमें कि सागर फामेर्सी व अन्य आरोपियों द्वारा एक राय होकर अवैध भांग से भांग की गोली को इन छोटे-छोटे पैकेटों में तरंग विजयावटी, मस्ताना मुनक्का, शिवम् के नाम से मुनक्का तैयार किया जा रहा था। मौके पर सागर आयुर्वेदिक फामेर्सी द्वारा अत्यंत गंदगी में अवैध भांग से मुनक्का गोली का निर्माण किया जाना भी पाया गया था।