Highlights

इंदौर

सिक्युरिटी गार्ड ने गोली मारकर कर दी पत्नी की हत्या

  • 31 Oct 2022

 इंदौर। विजयनगर क्षेत्र में एक सिक्युरिटी गार्ड हीरालाल द्वारा पत्नी आनंदी देवी की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने गार्ड हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया है।

Displaying Goli 1.jpg
जानकारी के मुताबिक मालवीय नगर रविवार देर रात गार्ड का अपने बड़े बेटे प्रदीप से फल का ठेला लगाने की बात पर विवाद हुआ था, इसी दौरान प्रदीप ने उसका गला दबा दिया और उसकी बेटी ने हाथ पकड़ लिया। तब पत्नी उनके बीच में आ गई तो हीरालाल ने उसे ही गोली मार दी। घटना के बाद उसने बंदूक छिपा दी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। हीरालाल ए गुरु फोर यू सिक्युरिअी एजेंसी में काम करता था।
पुलिस के मुताबिक पति हीरालाल जाटव ने सिर में गोली मार दी। हीरा लाल सिक्योरिटी गार्ड है। दोनों के बीच बडे बेटे को लेकर विवाद हुआ था। घटना रविवार रात की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।