Highlights

दिल्ली

सांड का इलाज करने पहुंचे डॉक्टर व एंबुलेंस चालक पर हमला

  • 05 Oct 2021

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में सांड का इलाज करना एक डॉक्टर व एंबुलेंस चालक को काफी महंगा पड़ गया। स्थानीय शख्स ने सांड के इलाज करने पर ऐतराज जताते हुए जानवरों के डॉक्टर व एंबुलेंस चालक पर हमला कर दिया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एंबुलेंस में तोड़फोड़ भी कर दी। किसी तरह भागकर एंबुलेंस चालक ने अपनी जान बचाई, लेकिन आरोपियों ने डॉक्टर को जमकर पीटा। 
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर आरोपी फरार हो गए। जख्मी हालत में डॉक्टर राघव (31) और एंबुलेंस चालक राहुल कुमार सिंह (26) को एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक राहुल कुमार सिंह परिवार के साथ सेक्टर-8, नोएडा में रहता है। वह एक निजी संस्था में एंबुलेंस चालक है। इनकी संस्था जानवरों की देखभाल का काम करती है। शनिवार को इनके दफ्तर को पांडव नगर इलाके के कुकरेजा अस्पताल के पास एक सांड के बीमार होने की जानकारी मिली। राहुल एंबुलेंस में डॉक्टर राघव को लेकर घटना स्थल पर पहुंचा। घटना स्थल पर पहुंचते ही डॉ. राघव ने बीमार सांड का इलाज शुरू कर दिया।