Highlights

इंदौर

साढ़े 7 हजार से अधिक पशु स्वस्थ हुए लंपी चर्म रोग से

  • 17 Oct 2022

इंदौर। राज्य शासन की सतर्कता और प्रभावी उपायों से प्रदेश में लंपी चर्म रोग काफी हद तक काबू में कर लिया गया है। इंदौर संभाग में साढ़े 7 हजार से अधिक पशुओं को उपचारित किया गया। प्रदेश के 31 जिलों में अगस्त-सितंबर में इस बीमारी का प्रभाव देखा गया था। शासन द्वारा लगातार टीकाकरण, पशुपालकों को समझाइश और पशुपालन विभाग के चिकित्सकों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ग्रामीण इलाकों के सतत भ्रमण से बीमारी पर अंकुश लगा है। प्रदेश में इंदौर संभाग के खंडवा 1547, इंदौर 355, झाबुआ 717, धार 2554, बुरहानपुर 491, अलीराजपुर 730, खरगौन 616 तथा बड़वानी 569 पशुओं का उपचार किया गया। इसी तरह प्रदेश के रतलाम 1518, उज्जैन 1603, नीमच 1159, मंदसौर 1360 , आगर-मालवा 311 शाजापुर 23, देवास 119, बैतुल 2501, हरदा 1047, राजगढ़ 99, नर्मदापुरम 261, सीहोर 38,  गुना 25, अशोक नगर 7, नरसिंहपुर 2, बालाघाट 4 और जबलपुर जिले में 5 पशु लंपी चर्म रोग से प्रभावित हुये जिनका का भी उपचार किया गया।