मायके से रुपए लाने की मांग कर रहे हैं
पुलिस ने तीनों पर दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया।
उज्जैन । निजातपुरा निवासी विवाहिता ने महिला थाने में अपने सास ,ससुर और पति के खिलाफ मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीनों पर दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया।
महिला थानाप्रभारी ने बताया कि निजातपुरा में रहने वाली सोनिया कोठारी ने अपने पति रवि कोठारी, ससुर कुशल कोठारी और सास वनिता के खिलाफ मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि उसके पति की ज्वेलरी की दुकान है और वर्ष 2012 में उसका विवाह हुआ | मायके से रुपए लाने की मांग कर वे पिछले लंबे समय से उसे तंग कर रहे हैं।
पुलिस ने धारा 498 सहित मारपीट की धाराओं में कायमी कर ली है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा इस संबंध में बयान लिए गए हैं और जाँच की जा रही है। ससुराल पक्ष द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था।
उज्जैन
सोना चाँदी की दूकान होने के बावजूद सास, ससुर और पति ने मुझे मारा
- 27 Jul 2021