Highlights

इंदौर

सुबह-सुबह हुआ हादसा- गैस टंकी से लगी आग में तीन माह की मासूम सहित छह झुलसे

  • 19 Oct 2022

इंदौर। एक घर में अचानक गैस सिलेंडर के कारण आग लग गई। इस आग में तीन माह की मासूम बालिका और उसकी मां सहित परिवार के छह लोग झुलस गए।
घटना बुधवार की सुबह करीब सवा सात बजे की है। फायर ब्रिगेड के अनुसार सूचना मिली थी कि बाणगंगा थानांर्गत मुखर्जी नगर के एक मकान में आग लगी है। इस पर तत्काल फायर फाइटर वाहनों के साथ टीम को मौके पर रवाना किया गया। टीम के यहां पहुंचने के पहले ही आसपास के लोगों ने मशक्कत करते हुए आग बुझा ली थी। यहां रामचंद्र पिता रामेश्वर वर्मा के घर में आग लगी थी।  इस आग में रामेश्वर, उसकी पत्नी सीताबाई, बेटा सचिन और दो बेटियां, जिसमें तीन माह की मासूम बालिका भी शामिल है। सभी बुरी तरह झुलस गए। आग लगते ही परिवार ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की नींद खुल गई और सभी ने मिलकर आग बुझाई। सभी घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां महिला और बालिका की हालत नाजुक बताई जा रही है।