Highlights

इंदौर

सार्वजनिक शौचालय पर विज्ञापन से कमाई करेगी स्मार्ट सिटी कंपनी

  • 08 Aug 2022

110 सार्वजनिक शौचालय व 142 मूत्रालय पर विज्ञापन के लिए जारी किए टेंडर
इंदौर। स्मार्ट सिटी कंपनी ने इंदौर में बने सार्वजनिक शौचालय और मूत्रालय पर विज्ञापन से कमाई के लिए एक बार फिर से योजना बनाई है। पूर्व में जिस एजेंसी को इस काम का जिम्मा दिया गया था वह स्मार्ट सिटी कंपनी को समय पर भुगतान नहीं कर रही थी। इस वजह से उसका टेंडर दो माह पहले निरस्त कर दिया गया था। अब स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा नए सिरे से टेंडर जारी किया जा रहा है। कंपनी द्वारा इस बार उन सार्वजनिक शौचालय और मूत्रालय को शामिल किया गया है जो सार्वजनिक स्थान पर है और जहां विज्ञापन लगाने की संभावना ज्यादा है। इसके लिए सर्वे भी करवाया गया है। इसके आधार पर स्मार्ट सिटी कंपनी ने 110 सार्वजनिक शौचालय व 142 मूत्रालय पर विज्ञापन के लिए टेंडर जारी किए हैं।
स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा सार्वजनिक शौचालय और मूत्रालय पर विज्ञापन लगाकर कमाई की योजना बनाई जा रही है लेकिन इनके रखरखाव पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई स्थानों पर मूत्रालय की टाइल्स उखड़ गई है तो वहां पर पानी का इंतजाम न होने से गंदगी होती है और सफाई भी नहीं हो रही है। इतना ही नहीं कुछ स्थानों पर लाइट व पानी के कनेक्शन के नाम पर खानापूर्ति की गई है। स्वच्छ सर्वेक्षण के पहले जब टीमें निरीक्षण के लिए इंदौर में आने वाली होती है, उसके पहले इनकी व्यवस्था में थोड़ा बहुत सुधार कर दिया जाता है लेकिन साल के अन्य दिनों में इनकी देखरेख कोई नहीं करता है।